नोएडाः फैक्ट्री मालिकों पर सख्त DM, कहा- मजदूरों को टाइम पर दें वेतन

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 06:46 PM (IST)

नोएडाः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते जा रहे संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई प्रवासी मजदूर काम-काज बंद होने पर पलायन को मजबूर हो गए। उनके सामने ये भी समस्या मुंह बाए खड़ी है कि रोजी-रोटी कैसे चलेगी। वहीं नोएडा के नव नियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल वाई  ने फैक्ट्री मालिकों को सख्त आदेश दिया है कि मजदूरों को वेतन रोके नहीं उन्हें वेतन पहले की तरह देते रहें।

बता दें कि नोएडा के DM ने उन फैक्ट्री मालिकों पर सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी फैक्ट्री मालिक लापरवाही करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही को बिल्कूल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी हाल में मजदूरों का वेतन रोके नहीं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Ajay kumar