कई खासियतों वाली 'Noida Film City' दुनिया में होगी सर्वश्रेष्ठ: भूटानी ग्रुप CEO

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 05:57 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के विकास के लिए चयनित रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आशीष भूटानी ने बुधवार को कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह की कई खासियतों वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म सिटी होगी।
PunjabKesari
‘यह दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म सिटी होगी और यह भूटानी का वादा है'
भूटानी ग्रुप उस बेव्यू प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) में यमुना एक्सप्रेसवे से सटी फिल्म सिटी परियोजना के विकास के लिए चुना गया है। मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट्स नोएडा फिल्म सिटी का संचालन और रखरखाव करेगी। इसमें वित्तीय और तकनीकी भूमिकाओं के लिए गठजोड़ सदस्य के तौर पर नोएडा साइबर पार्क के साथ परमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी हैं। इस बारे में भूटानी ने कहा कि यह परियोजना ‘हजारों करोड़' की होने वाली है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म सिटी होगी और यह भूटानी का वादा है। यह बात मैंने उत्तर प्रदेश सरकार के सामने प्रस्तुति के दौरान भी कही थी। इसमें बेहतरीन तकनीक, बेहतरीन स्टूडियो, शॉपिंग सेंटर और पर्यटन स्थल होंगे। कई सर्वश्रेष्ठ चीजें दुनिया में पहली बार यहां आएंगी।''
PunjabKesari
बोनी कपूर को लेकर आशीष भूटानी ने कही ये बात
बोनी कपूर के साथ साझेदारी का जिक्र करते हुए भूटानी ने कहा कि अनुभवी फिल्म निर्माता अपने साथ सिनेमा निर्माण की महारत लेकर आ रहे हैं और वे फिल्म सिटी के निर्माण एवं संचालन में समान भागीदार के रूप में काम करेंगे। भूटानी ने कहा, ‘‘कपूर फिल्म उद्योग के दिग्गज हैं। उनके परिवार में ही कई कलाकार हैं। वह खुद दर्जनों फिल्में बनाने की विशेषज्ञता लेकर आते हैं। वह इस परियोजना में अपार विशेषज्ञ लाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म सिटी बनाना और फिर बाद में इसका संचालन करना दो अलग-अलग बाते हैं। हमें उस क्षमता और स्तर के किसी व्यक्ति की जरूरत थी, जो न केवल एक कलाकार के रूप में हिस्सा हो बल्कि सभी पहलुओं में हमारा मार्गदर्शन भी करे।'' यह भूटानी ग्रुप के लिए पहली पीपीपी परियोजना होने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर से बाहर लखनऊ, लुधियाना, हरिद्वार और गोवा में भी अपनी परियोजनाओं की घोषणा की है।
PunjabKesari
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुताबिक, बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने परियोजना के लिए राज्य सरकार को 18 प्रतिशत की उच्चतम राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश करके सौदा हासिल किया है। इसके लिए उसका मुकाबला सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज़), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म स्टार अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) से था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static