नोएडा प्राधिकरण ने GIP मॉल का पानी और सीवर का काटा कनेक्शन, दुकानदारों पर आई आफत

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 05:20 PM (IST)

नोएडाः नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-38 ए स्थित जीआईपी मॉल का पानी और सीवर का कनेक्शन काट दिया गया है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग द्वारा की गई है।

जल विभाग के उप महाप्रबंधक बीएम पोखरियाल ने बताया कि जीआईपी मॉल के प्रबंधन पर प्राधिकरण का जल एवं सीवर शुल्क के तौर 14.45 करोड़ रुपये की रकम का बकाया है। कई बार नोटिस देने के बावजूद भी मॉल के लोगों ने बिजली, पानी और सीवर का बिल जमा नहीं कराया, जिसकी वजह से आज कनेक्शन काट दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने रिकवरी के लिए आरसी जारी किया है।

वहीं जीआईपी मॉल के पानी व सीवर का कनेक्शन कटने की वजह मॉल में अपना व्यापार करने वाले दुकानदारों की आफत आ गई है। उनका कहना है कि सभी दुकानदार समय से मॉल प्रबंधन को मेंटेनेंस दे रहे हैं, लेकिन ये लोग सरकारी विभागों का देय जमा नहीं कर रहे हैं।

Deepika Rajput