ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा: डिप्टी CM केशव मौर्य ने मृतकों के प्रति जताया गहरा दुख

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 11:09 AM (IST)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में गौर चौक के पास मंगलवार रात निर्माणाधीन एक इमारत दूसरी इमारत पर जा गिरी, जिसमें कम से कम 50 लोग घायल हो गए। NDRF की टीम ने अभी तक 3 शवों को मलबे से निकाला है। इस दुर्घटना में मारे में लोगों के प्रति उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मौर्य ने कहा कि उनके विचार मृतकों के परिवारों के साथ हैं। उन्होने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे एक निर्माणाधीन इमारत दूसरी इमारत पर जा गिरी जिसमें कम से कम 50 लोग घायल हो गए। इमारत गिरने के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को मदद के लिए बुलाया गया। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम के साथ आए खोजी कुत्तों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने में काफी मदद की और देर रात मलबे से 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं। तीनों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Anil Kapoor