नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिली मंजूरी, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 04:54 PM (IST)

नोएडा: इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड बोर्ड की हुई बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी गई है। बोर्ड के मुख्य सचिव एवं नियाल चेयरमैन आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने एयरपोर्ट के सदस्यों को इस बारे में अवगत कराया है। एयरपोर्ट का शिलान्यास पीएम के हाथ से सितंबर में होगा। नोएडा एयरपोर्ट ने महत्वपूर्ण औपचारिकता पूरी कर ली है।

बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट की विकासकर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मास्टर प्लान स्वीकृति के लिए दिया था। इसे परीक्षण के लिए नागर विमानन मंत्रालय को भेजा गया था। परीक्षण के बाद इस पर सहमति मिल चुकी है। बोर्ड की बैठक में ग्रेटर नोएडा सीईओ नरेंद्र भूषण,निदेशक नागरिक उड्डयन विशाख, नियाल नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया, नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी, वित्त सचिव संजय कुमार, उपस्थित रहे।

 

Content Writer

Ramkesh