नोएडाः आर्थिक अपराधों की बेहतर जांच के लिए NEOW का गठन

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 11:21 AM (IST)

 

नोएडाः आर्थिक अपराधों की बेहतर जांच के लिए दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में आर्थिक अपराध शाखा (NEOW) का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि इंस्पेक्टर शीलेश यादव को एनईओडब्ल्यू का प्रभारी बनाया गया है। इस शाखा में 14 लोगों की टीम होगी। शहरी क्षेत्र में इस शाखा की निगरानी नोएडा के क्षेत्राधिकारी प्रथम व ग्रामीण क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा के क्षेत्राधिकारी प्रथम करेंगे।

एसएसपी ने बताया कि नोएडा देश का बड़ा औद्योगिक हब है। यहां आर्थिक अपराध की घटनाएं अधिक होती है, लेकिन इनकी स्तरीय जांच नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि एईओडब्ल्यू पेशेवर तरीके से काम करेगी। इसके लिए निजी विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाएगी।

एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा जनपद में अपराध को रोकने के लिए दो स्टार टीम का गठन किया गया है। यह टीम जनपद में अपराध रोकने के लिए बदमाशों पर नकेल कसेगी। ग्रेटर नोएडा के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा को हटाकर स्टार वन टीम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं यतेंद्र कुमार को स्टार टू का प्रभार दिया गया है। इनके साथ कई पुलिसकर्मी भी होंगे।



 

Tamanna Bhardwaj