प्रेमिका की हत्या, सिर और हथेलियां अलग; गड़ासा बना खौफनाक हथियार! गिरफ्तार आरोपी ने बयां की दिल दहलाने वाली पूरी साजिश

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:23 AM (IST)

Noida News: नोएडा के सेक्टर-39 निवासी मोनू सोलंकी ने अपनी प्रेमिका प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी की हत्या करने की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है। प्रीति का शव 5 नवंबर को सेक्टर-82 के नाले में मिला था। शव का सिर और दोनों हथेलियां अलग थीं। पुलिस ने 5000 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और करीब 1100 वाहनों की निगरानी की, जिसके बाद आरोपी तक पहुंच बनाई गई।

हत्या की पूरी कहानी
मोनू और प्रीति के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। मोनू ने बताया कि प्रीति अक्सर उसके घर आती-जाती थी और आर्थिक मदद भी लेती थी। धीरे-धीरे प्रीति ने मोनू पर दबाव डालना शुरू किया कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करे। मोनू ने शादी करने से इनकार कर दिया, तो प्रीति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। मोनू ने कहा कि पिछले 6 महीने से प्रीति मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। उसने कई बार मेरी बेटी के बारे में अपमानजनक बातें भी कही। इसके बाद मैंने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

हत्या की साजिश और घटना
मोनू ने बताया कि 4 नवंबर की रात उसने बस लेकर प्रीति को अपने घर से लेकर बाहर घुमाने का बहाना बनाया। दोनों ने पहले रेस्टोरेंट में खाना खाया। खाना खाने के बाद, वापसी के रास्ते में सुनसान जगह पर मोनू ने अचानक गड़ासे से प्रीति के सिर पर वार किया। वार इतना तेज था कि उसका सिर शरीर से अलग हो गया। इसके बाद मोनू ने दोनों हाथों की हथेलियां काट दी ताकि फिंगरप्रिंट पहचान ना हो सके। शव को चादर में लपेटकर नाले में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल गड़ासा, प्रीति के कपड़े और अन्य सबूत भी नाले में फेंक दिए।

पुलिस की जांच
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह मामला ब्लाइंड मर्डर था। महिला के पैरों में बिछुए मिले। पुलिस ने बरौला गांव की महिला लापता होने की जानकारी पर जांच शुरू की। CCTV फुटेज और 44 वाहन मालिकों से पूछताछ के बाद, पुलिस को यूपी-16 KT0037 नंबर की बस का सुराग मिला। बस और उसके ड्राइवर मोनू सोलंकी तक पहुंचने के बाद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी
मोनू के घर की निशानदेही पर पुलिस ने प्रीति के कपड़े, गड़ासा, बस की मैट और बस को बरामद किया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की और साक्ष्य इकट्ठे किए। वहीं मोनू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि उसे पहले से पता था कि प्रीति शादीशुदा है और किराए के घर में रहती है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और प्रीति ने शादी के लिए दबाव डालना शुरू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static