2 बार हुए गर्भपात ने बना दिया बच्चा चोर... अस्पताल से शिशु उठाने पर पुलिस ने पकड़ा, महिला बोली- ससुराल वाले करते थे तंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 05:15 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल से करीब सप्ताह भर पहले अगवा किए गए नवजात शिशु को पुलिस ने बुधवार को देर रात बरामद कर लिया है। बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि बच्चा न होने की वजह से आए दिन उसके ससुराल वाले आए उसे पड़ताड़ित करते थे। इसलिए उसने बच्चे को अगवा किया था। 

26 मई को आरोपी महिला ने बच्चे को किया था अगवा
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली इशरत 25 मई को सेक्टर 24 स्थित ESIC अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि इशरत ने एक बच्चे को जन्म दिया था और इसके बाद एक महिला 26 मई की तड़के उनके बच्चे को अगवा करके अस्पताल से ले गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गहन जांच के बाद बुधवार की देर रात पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाली रानी नामक महिला को भंगेल गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से शिशु को बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें...
Ayodhya Airport से ही यात्रियों को होगा रामनगरी का एहसास, 320 करोड़ की लागत से बन रहा श्रीराम एयरपोर्ट
- UP News: सुहागरात की सुबह कमरे में झांक कर देखा तो परिजनों के होश उड़े, इस हालत में मिले दूल्हा-दुल्हन


आरोपी महिला ने पूछताछ में बताई ये बातें
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नवजात शिशु को उसके परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी महिला रानी ESIC अस्पताल में इलाज कराने आती थी और उसका पूर्व में 2 बार गर्भपात हो चुका है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी महिला के अनुसार, उसके ससुराल के लोग बच्चा न होने के कारण उसे प्रताड़ित कर रहे थे और इस वजह से उसने शिशु को अगवा कर लिया ताकि वह उसे अपना बच्चा बताकर ससुराल वालों को दे सके। 

Content Editor

Harman Kaur