Crime News: युवक के पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा जब्त, गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 04:50 PM (IST)

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के फेज-3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात को गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फेज-3 के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासी खैराती (22) के रूप में हुई है। सोमवार को गश्त के दौरान पुलिस ने उसके पास से 20-25 हजार रुपये मूल्य का डेढ़ किलोग्राम गांजा जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी काफी दिनों से मादक पदार्थ की अवैध तस्करी में लिप्त था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मादक पदार्थ निषेध संबंधी एनडीपीएस अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 ये भी पढ़ें:- युवक की पिटाई पर भड़के Akhilesh, बोले- अच्छा हुआ दरोगा के पास बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं, नहीं तो…

लखनऊ:
 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही पुलिस के सहारे कानून व्यवस्था को लेकर बड़े- बड़े दावे करती है, और पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा देती है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ अलग ही दिखाई पड़ता है। ऐसा ही ताजा मामला जनपद बदायूं से सामने आया है। जहां पर कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही हैवानियत पर उतर गई। जहां पर फरियादी को थाने में बेल्टों से जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Content Writer

Ramkesh