ग्रेटर नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा—अविवाहित अधेड़ से लाखों की ठगी! 2 बहनें और युवक गिरफ्तार, दो फरार

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:05 AM (IST)

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए एक अविवाहित अधेड़ व्यक्ति से 5 लाख रुपए ठगने वाले गैंग का खुलासा किया है। गुरुवार को पुलिस ने सावित्री बाई इंटर कॉलेज के पास से दो सगी बहनों और एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:-
- विनिशा (21) – कासना निवासी
- खुशी (19) – उसकी बहन
- दीपांशु – दनकौर के मुंजीखेड़ा का
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.90 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।

पीड़ित को फोन कॉल कर फंसाया, शादी का लालच दिया
भनोता खेड़ी निवासी 51 वर्षीय विकल सिंह, जो अविवाहित हैं, ने बुधवार रात थाना कासना में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लड़की ने कॉल की और मीठी बातें कर उन्हें भरोसे में लिया। लड़की ने शादी का वादा किया। इसके बाद उसी लड़की की सहेली बनकर दूसरी लड़की ने भी उनसे संपर्क किया। दोनों ने खुद को विनिशा और खुशी बताया। धीरे-धीरे उन्होंने विकल सिंह को प्रेम जाल में फंसाया और ऑनलाइन उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। बातचीत के दौरान युवतियों ने शादी से पहले गोवा घूमने का लालच दिया और कहा कि टिकट और खर्चों के लिए लगभग 5 लाख रुपए चाहिए होंगे।

पार्क में बुलाकर रकम लूटी, धमकी देकर चुप कराया
पीड़ित ने बताया कि 29 नवंबर को लड़कियों ने उन्हें कासना के निहाल देव पार्क में बुलाया। वहां दोनों युवतियां कुछ देर बातचीत करती रहीं। अचानक वहां दो युवक भी आ गए। उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट की और उनके पास रखे 5 लाख रुपए छीन लिए। पीड़ित ने कहा कि लड़कियों और युवकों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। डर के कारण पीड़ित ने कई दिनों तक घटना छुपाई।

भतीजे के पूछने पर खुला मामला, पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
पीड़ित के भतीजे ने जब 5 लाख रुपये का हिसाब पूछा और वह जवाब नहीं दे पाए, तो उन्होंने पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़ित और उनके भतीजे थाना कासना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मीडिया प्रभारी के अनुसार, थाना कासना पुलिस ने विनिशा, खुशी और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 115(2) और 61(2) के तहत FIR दर्ज की है। इस मामले में 2 लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य फरार युवकों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप गैंग से जुड़ी पूरी जांच की जा रही है और पीड़ित के साथ हुई ठगी में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static