Noida: फ्रेट कॉरिडोर पर पृथला से नोएडा एक्सप्रेस वे तक किया गया रेल परीक्षण, 100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 01:27 PM (IST)

नोएडा: ‘डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया' (डीएफसीसीआईएल) के ‘वेस्टर्न कॉरिडोर' पर फरीदाबाद (हरियाणा) के पृथला से गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के एक्सप्रेस वे तक मंगलवार को रेल परीक्षण किया गया और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रेल पटरी पर दौड़ी।

डीएफसीसीआईएल के महाप्रबंधक (परियोजना) वाई पी शर्मा ने कहा, ‘‘मुंबई से गौतम बुद्ध नगर जिले के बोड़ाकी तक वेस्टर्न कॉरिडोर बन रहा है। फरीदाबाद के पृथला से बोड़ाकी तक 53 किलोमीटर का हिस्सा एक साथ तैयार किया जा रहा है। इसमें से 18 किमी का हिस्सा गौतम बुद्ध नगर में है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पृथला से नोएडा एक्सप्रेसवे तक कॉरिडोर पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस पर रेल इंजन का परीक्षण पूर्व में हो चुका है। मंगलवार को पृथला से नोएडा एक्सप्रेसवे तक 42 किलोमीटर हिस्से पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर परीक्षण किया गया, जो सफल रहा।''

उन्होंने बताया कि रेल मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पृथला से चली और सवा चार बजे बजे गौतम बुद्ध नगर में एक्सप्रेसवे पहुंच गई। रेल में डीएफसीसीआईएल के निदेशक हरिमोहन गुप्ता एवं कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार समेत 20 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि पृथला से बोड़ाकी तक वेस्टर्न कॉरिडोर 30 जून तक तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में 11 किलोमीटर के हिस्से में काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Content Writer

Mamta Yadav