UP में 10 सीटों के लिए राज्‍यसभा चुनाव का एेलान, 5 मार्च से शुरू होगा नामांकन

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 11:36 AM (IST)

लखनऊः निर्वाचन आयोग ने 58 सीटों के लिए राज्यसभा चुनावों की तारीखों का एेलान कर दिया है, जिसमें यूपी के 10 सीट शामिल हैं। 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 5 से 12 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे।

बता दें कि 13 मार्च को इनकी जांच होगी और 15 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 23 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी। ये जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए दी है।

गौरतलब है कि यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं और राज्यसभा के चुनाव 10 सीटों के लिए होना है। प्रदेश से राज्यसभा सदस्य विनय कटियार, प्रमोद तिवारी, नरेश अग्रवाल, किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, जया बच्चन, मुनकाद अली, चौधरी मुन्नवर सलीम और आलोक तिवारी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती के इस्तीफे के बाद उनकी सीट भी खाली हो गई है।