कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 23 साल पुराने मामले में हो सकती है गिरफ्तारी...VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 03:05 AM (IST)

वाराणसी की MP-MLA ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है... ये वारंट 23 साल पुराने केस में जारी हुआ...बता दें कि पहले भी इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ वारंट जारी हुआ था...मगर उस वक्त इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत देते हुए वारंट स्थगित कर दिया था...मगर अब इसी मामले में एक बार फिर MP-MLA कोर्ट ने सुरजेवाला के तलब किया है...अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है...

दरअसल, ये पूरा मामला 23 साल पुराने वाराणसी के संवादिनी कांड से जुड़ा है...जब कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सुरजेवाला ने आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था...उस दौरान सुरजेवाला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उन्हीं के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था...आयुक्त कार्यालय में विरोध के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था... इस मामले में सुरजेवाला समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था...अब उसी मामले में सुरजेवाला ने MP-MLA के जज अवनीश गौतम की कोर्ट में अर्जी देकर केस से जुड़ी रिपोर्ट मांग की थी... मगर कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया है...

बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने MP-MLA कोर्ट से उन पर चल रहे केस से जुड़ी सभी रिपोर्ट देने की मांग की थी...सुरजेवाला का कहना है कि केस में उनकी गिरफ्तारी के समय मेडिकल परीक्षण कराया गया था...इस दौरान अन्य आरोपियों का भी मेडिकल टेस्ट हुआ था...सभी आरोपियों के बयान भी लिए गए थे...लेकिन ये केस डायरी में नहीं है..और न ही इसमें बयानों का जिक्र है...सुरजेवाला की इस अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है...अब इस मामले में 18 अगस्त को सुनवाई होनी है...अगर सुरजेवाला कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Content Writer

Mamta Yadav