धोखाधड़ी मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 02:25 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ 10 वर्षीय पुराने धोखाधड़ी के मामले में गैर जमानटी वारंट जारी हुआ है। इस मामले में 10 आरोपी बनाए गए हैं।

मोहब्बतपुर पइंसा थाने पर 22 सितंबर 2008 को एक मुकदम दर्ज किया गया। जिसमें आरोप है कि मां दुर्गा कमेटी बनाकर और पैड छपवाकर अवैध रूप से धन वसूला गया। 
जिसके बाद मामला जिला न्यायालय पहुंच गया। जिसकी सुनवाई आज विशेष न्यायालय में की जाएगी। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार की अदालत में मामले की सुनवाई की जाएगी। धोखाधड़ी के इस मामले में डिप्टी सीएम सहित कई अन्य अभियुक्त हैं।

इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और विधायक रविन्द्र त्रिपाठी के खिलाफ भी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इन सभी के मुकदमे स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन हैं। 


 

Tamanna Bhardwaj