सहारनपुर हिंसा: भीम आर्मी के मुखिया ''रावण'' के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 04:45 PM (IST)

सहारनपुरः उप्र के सहारनपुर में दलितों और ठाकुरों के बीच हुए जातीय संघर्ष मामले में आरोपी भीम सेना के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। कांड के बाद से ही चंद्रशेखर फरार है और पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसके बारे में सूचना देने पर 12000 रुपए का इनाम भी देगी। हालांकि, जिसे यूपी पुलिस नहीं ढूंढ पा रही है वह चंद्रशेखर पंजाब के जालंधर में एबीपी न्यूज रूम में मौजूद था।

गौरतलब है कि यूपी पुलिस सहारनपुर में 9 मई को हिंसा मामले में भीम सेना के चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को आरोपी बनाया गया है। उसके अगुवाई में उसके समर्थकों पर रामनगर में एक पुलिस चौकी, कई मोटरसाइकिलें-कारें जलाने और पुलिस पर हमले के आरोप हैं।

इस सहारनपुर हिंसा को लेकर एक ऑडियो क्लिप चर्चा में है जिसमें भीम सेना के लोग हथियार जुटाने और लोगों को मार गिराने की बातें करते सुने जा रहे हैं।

UP LATEST NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-