मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 01:49 PM (IST)

गाजियाबादः फिल्म इंडस्ट्री के बहुचर्चित कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ गाजियाबाद की जिला अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
PunjabKesari
गांव मोरटी निवासी सतेंद्र त्यागी ने वर्ष 2016 में सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2013 में रेमो की फिल्म में 5 करोड़ रुपये लगाए थे। इस निवेश के दौरान उनसे ये वादा किया गया था कि 5 करोड़ रुपये लगाने पर 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। सतेंद्र का कहना है कि कई साल बीतने के बाद भी न तो उन्हें अपना पैसा वापस मिला और न ही मुनाफा। मामले की सुनवाई एसीजेएम अष्टम की अदालत में चल रही है।
PunjabKesari
बता दें कि, तारीख पर नहीं आने के चलते रेमो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने मुंबई जाने के लिए आईजी से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही पुलिस मुंबई रवाना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static