टैंकर लादकर बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई नॉनस्टॉप ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 05:35 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर राहत भरी खबर है। दरअसल बोकारो से लखनऊ के लिए निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस टैंकर लादकर रवाना हो चुकी है। इसके लिए रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। यानी रास्ते में यह कहीं नहीं रुकेगी और कल सुबह तक लखनऊ पहुंच जाएगी।

बता दें कि बोकारो के स्टील प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर लेकर रवाना होने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए रात 12 बजे तक दीनदयाल उपाध्याय पहुंचेगी। इसके बाद वहां से वाराणसी और सुल्तानपुर होते हुए शनिवार सुबह सात बजे तक लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है। लखनऊ में तीन टैंकर आएंगे। इसके एक टैंकर में 20 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन है।

Content Writer

Moulshree Tripathi