नूरपुर विधानसभा चुनावः वोटिंग के दौरान 113 EVM खराब, चुनाव आयोग से की गई शिकायत

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 01:19 PM (IST)

बिजनौरः उत्तर प्रदेश में नूरपुर विधानसभा चुनाव की वोटिंग सुबह से जारी है। इस दौरान पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके चलते इसका असर मतदान पर पड़ा है। मतदाता बिना वोट डाले ही अपने घरों पर लौट गए।

बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र के खालसा कॉलेज के बूथ संख्या 261, विजयनंगला, जमालपुर कीरत, मुरैना, जहांगीरपुरा, मंगलखेड़ा, नूरपुर, गांव अजगरपुरी जगहों पर मशीन खराब होने की सूचना है। जिला प्रशासन के अधिकारी सीडीओ इंद्रमणि त्रिपाठी ने खालसा इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 261 पर पहुंचकर मशीन का जायजा लिया और बूथ एजेंटों को बुलाकर ईवीएम मशीन को बदलने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान से पहले ईवीएम मशीन की जांच न होने के कारण मतदान के दौरान मशीन खराब होने का सिलसिला जारी है। सपा विधायक ने भारत निर्वाचन आयोग से 113 ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की है।

 
 

Tamanna Bhardwaj