पूर्वोत्तर रेलवे ने 1 दिसंबर से किया कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 12:18 PM (IST)

गोरखपुर: रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेनों की समय सारिणी में एक दिसम्बर से परिवर्तन कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाडी संख्या 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि विशेष गाड़ी 09 दिसम्बर से प्रत्येक बुधवार को न्यू जलपाई गुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर बरसोई से 10.12 बजे, कटिहार से 11.55 बजे, खगड़िया से 13.45 बजे, समस्तीपुर से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.15 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.45 बजे, देवरिया सदर से 20.48 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 04.00 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे, अम्बाला से 13.23 बजे, लुधियाना से 15.01 बजे, जलंधर सिटी से 16.15 बजे तथा ब्यास से 16.49 बजे छूटकर 17.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

उन्हेंने बताया कि जबकि गाडी संख्या 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी कर्मभूमि विषेष गाड़ी 04 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 09.25 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 09.55 बजे, जलंधर सिटी से 10.35 बजे, लुधियाना से 11.48 बजे, अम्बाला से 13.50 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, सीतापुर से 22.58 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.50 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, सीवान से 06.51 बजे, छपरा से 07.55 बजे, हाजीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, खगड़िया से 13.00 बजे, कटिहार से 15.25 बजे तथा बरसोई से 16.03 बजे छूटकर 18.35 बजे न्यू जलपाई गुड़ी पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static