राहत भरी खबर: UP में कोरोना से एक भी मौत नहीं, संक्रमण के 32 नए मरीज मिले

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 06:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आये। प्रदेश में संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में कोविड-19 के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और इस अवधि में 32 नये मामले सामने आये हैं। आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 से 22,756 मरीजों की मौत हो चुकी है और 32 नये मामले सामने आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,441 हो गया है। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, राज्य में कोविड-19 के 48 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक 16,84,973 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हो गये हैं ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 712 है और पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.51 लाख से अधिक कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 6.55 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static