हाथरस में सनसनीखेज वारदात: 'रोटी नहीं दी', नाराज युवक ने भाला घोंपकर कर दी बुजुर्ग की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 09:27 PM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने सिर्फ रोटी न देने पर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। यह मामला चंदपा कोतवाली क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और भाला सहित हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

75 वर्षीय डोरी लाल की खेत में हत्या
मृतक की पहचान डोरी लाल उपाध्याय (75) के रूप में हुई है, जो अपने खेत में अकेले रहते थे और वहीं निगरानी भी करते थे। 12 सितंबर की रात उनका शव खेत में खून से लथपथ मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रोटी से शुरू हुआ विवाद, गुस्से में उठा लिया भाला
हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक का नाम किशनपाल कश्यप है, जो मृतक के खेत की रखवाली करता था। पूछताछ में उसने बताया कि वह डोरी लाल के पास खाना मांगने गया था, लेकिन उन्होंने रोटी देने से इनकार कर दिया और उसे डांटने व गालियां देने लगे। इस पर गुस्से में आकर किशनपाल ने खेत में पड़ा भाला उठाया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अभियुक्त ने कुबूला जुर्म, पुलिस ने किया खुलासा
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई थीं, जिनमें सर्विलांस और एंटी थेफ्ट यूनिट भी शामिल थीं। आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त भाला भी बरामद कर लिया गया है।

सामाजिक पृष्ठभूमि और शिक्षा का भी किया खुलासा
आरोपी किशनपाल ने बताया कि वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है। उसका एक भाई निजी स्कूल में शिक्षक है और दूसरा राजमिस्त्री का काम करता है। वह खुद लंबे समय से डोरी लाल के खेत की रखवाली कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static