यूपी के इस जिले में BJP की मोहर लगे बैलेट पेपरों में निकले नोट

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 11:11 AM (IST)

मिर्जापुरः 1 दिसंबर को जहां यूपी निकाय चुनाव के रिजल्ट घोषित होते ही सीएम योगी अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए। वहीं मिर्जापुर में मतगणना के दौरान बीजेपी की मोहर लगे बैलेट पेपरों में से 10-10 के नोट निकलने से भगदड़ मच गई।

दरअसल यह वाक्या मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान का है। जहां उस वक़्त हंगामा मच गया जब पहले ही राउंड में बीजेपी की मोहर लगे बैलेट पेपरों में से दस-दस के नोट निकलने लगे।

बता दें नोट निकलने का ये सिलसिला एक या दो बैलेट पेपरों तक नहीं रुका बल्कि प्रत्येक बैलेट पैपर के बीचोंबीच दस का एक नोट रखा मिला। जिसके बाद एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी राजपाल कश्यप ने नोटों को लोगों का प्यार बताया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जहांगीर कुरैशी व निर्दलीय उम्मीदवार इरफ़ान सैफी समेत तमाम विरोधी प्रत्याशियों ने इसे भाजपा की खरीद फरोख्त बताया।

उधर रिटर्निंग ऑफिसर आशीष मिश्रा ने कहा कि जिन बैलेट पैपर के साथ नोट निकले है उन्हें निरस्त किया जाएगा और प्रत्याशी के खिलाफ भी मतदाताओं को रिझाने का मामला दर्ज किया जाएगा।