आजम के बाद अब उनकी पत्नी और बेटाें की बढ़ी मुश्किलें, नाेटिस जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 03:44 PM (IST)

रामपुरः 80 मुकदमों का सामना कर रहे सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर एक के बाद एक मुसीबतों की बौछार हो रही है। सोमवार को आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा और दोनों बेटों अब्दुल्ला आजम और अदीब के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तंजीम फातिमा और बेटों अदीब और अब्दुल्ला आजम को धारा 107 और 91 के तहत नोटिस दिया गया है। इन पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके उसे जौहर यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के अंदर मिलाने का आरोप है। उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि जौहर अली ट्रस्ट के सभी सदस्यों को नोटिस दिया गया है। पुलिस ने तीनों को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने इसके लिए तीनों को 3 दिन का समय दिया है।

बता दें कि, पिछले एक महीने में आजम के खिलाफ कई मुकद्दमें दर्ज हुए हैं। जिसमें जौहर यूनिवर्सिटी, उनके होटल हमसफर रिजॉर्ट की दीवार समेत कई मामले हैं। इतना ही नहीं आजम को भूमाफिया तक घोषित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static