नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन देना किया बंद, जिला प्रशासन ने 3 एजेंसियों को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 10:26 AM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने महामारी के समय नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं करने वाली 3 एजेंसियों को नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि महामारी के इस दौर में अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली एजेंसियां उन्हें ऑक्सीजन नहीं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को सामान्य बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

जिले के एकमात्र ऑक्सीजन संयंत्र से विभिन्न अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, कुछ एजेंसियां अन्य जिलों व राज्यों से भी ऑक्सीजन लाकर अस्पतालों को आपूर्ति करती है। चौहान ने बताया कि मित्तल, पूजा और संजीवनी एजेंसी के खिलाफ शिकायत मिली है। इनका कई अस्पतालों के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति करने का करार है। उन्होंने बताया कि तीनों एजेंसियां जिले के साथ गाजियाबाद के भी कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करती हैं। तीनों एजेंसियों को नोटिस भेज कर तत्काल आपूर्ति को सामान्य करने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static