समर्थकों को फर्जी वोटिंग के लिए उकसाने पर बुरी फंसी BJP प्रत्याशी, नोटिस जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 11:34 AM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए मौर्य ने अपने समर्थकों को फर्जी मतदान के लिए उकसाया था, जिसके चलते उन्हें यह नोटिस जारी किया गया। मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रही है कि जो व्यक्ति मौजूद नहीं है, उसका मतदान चोरी-छुपे कर सकते हैं। एक भी वोट बचने ना पाए चाहे फर्जी वोट डालना पड़े, वोट जरूर डालना। जो लोग बाहर हैं, यहां पर मौजूद नहीं हैं, उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए।

बता दें कि संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। संघमित्रा मौर्य के पति नवल किशोर शाक्य ने पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर सपा का दामन थाम लिया था।

Deepika Rajput