अयोध्या में जर्जर 165 मंदिर एवं धर्मशालाओं पर नोटिस चस्पा

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 07:28 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रहे चैत्र रामनवमी मेले में जर्जर 165 मंदिर और धर्मशालाओं पर जिला प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा कराकर उसमें श्रद्धालुओं को नहीं ठहराने की हिदायत दी गई है।

जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक ने बताया कि अयोध्या में चैत्र राम नवमी मेले में लाखों श्रद्धालु अयोध्या आते है। श्रद्धालुओं का मुख्य रूप से आश्रय स्थल मंदिर एवं धर्मशालाएं ही होती है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम ने जांच कराकर 165 मंदिर और धर्मशालाएं जर्जर स्थिति में होने के कारण उन पर नोटिस चस्पा करा दिया गया है ताकि उसमें कोई ठहरे नहीं और हादसे से बचा जा सके।

उन्होंने न सिर्फ इन मंदिरों और भवनों पर नोटिस चस्पा कराने के निर्देश दिए हैं बल्कि यह भी कहा है कि नोटिस दिए जाने के बावजूद अगर इन मंदिरों और धर्मशालाओं में यात्रियों को ठहराया गया और अगर कोई हादसा हुआ तो उस मंदिर या भवन के स्वामी जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Punjab Kesari