पृथक-वास में रह रहे कर्मियों को घर भेजने के मामले में शामली RPF प्रभारी को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 07:34 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) प्रभारी को बैरक में पृथक-वास में रह रहे 13 कर्मियों को बिना इजाजत घर भेजने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर ने शामली आरपीएफ के थाना प्रभारी पी के बोहरा से पूछा है कि जब कर्मियों को 14 दिनों तक पृथक-वास में रहना था तो उन्हें तीन दिनों में ही घर क्यों भेज दिया गया।

बीते छह मई को एक पुलिसकर्मी के कोविड-19 से स‍ंक्रमित पाए जाने के बाद 13 आरपीएफ कर्मियों को बैरक में पृथक-वास में रखा गया था। इन सभी को कथित तौर पर बिना अनुमति के घर भेज दिया गया। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार को कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Edited By

Ramkesh