UP में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 12:02 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, सुलतानपुर तथा इलाहाबाद समेत 14 संसदीय सीटों पर आगामी 12 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी की कर दी है।  अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (सु), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर(सु ) तथा भदोही संसदीय सीटों के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।  

राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों ने बताया कि छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 23 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जॉच 24 अप्रैल को की जाएगी तथा 26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल, शाम तीन बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए12 मई को सुबह 7 बजे से 6 छह बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 2.53 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य के फैसला करेंगे। जिसमें 1.36 करोड़ पुरूष, 1.17 करोड़ महिला तथा 1532 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। छठे चरण में 18 से 19 वर्ष के 3,63,220 युवा तथा 80 वर्ष से अधिक के 5,63,671 मतदाता हैं।  मतदान के लिये 16,998 मतदान केन्द्र तथा 29,076 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

 

Ruby