UP में सातवें चरण में होगा इन VVIP सीटों पर मतदान, कल होगी अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 02:16 PM (IST)

लखनऊः सत्रहर्वी लोंकसभा चुनाव के सातवेें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। इस चरण में जिन वीवीआईपी सीटों पर मतदान होना है। उसमें वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, चंदौली और मिर्जापुर शामिल हैं। इस चरण के लिये मतदान 19 मई को होगा।

बता दें कि 19 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(वाराणसी), केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा (गाजीपुर), केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के संस्थापक अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर), उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे (चंदौली), भोजपुरी अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार रवि किशन (गोरखपुर) के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव आयोग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस चरण केे लिये नामांकन अन्तिम तिथि 29 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। दो मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। सातवें चरण का मतदान 19 मई को सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे के बीच होगा।

सातवें चरण के जिन संसदीय सीटों पर मतदान होगा उसमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बसगाँव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबट्र्सगंज शामिल है। सातवें चरण कुल 1.32 करोड़ मतदाता है, जिनमें 1.26 करोड़ पुरुष और 1.06 करोड़ महिलाएं शामिल हैं, 1416 तृतीय लिंग मतदाताओं है। मतदान के लिये 13,979 बूथ बनाये गये है। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना 23 मई को होगी।
 

Tamanna Bhardwaj