UP सरकार ने जेवर हवाई अड्डे के लिए जारी की भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 02:01 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में प्रस्तावित हवाईअड्डा के निर्माण का रास्ता साफ करते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को इस ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी। जिला प्रशासन ने 17 अक्टूबर को अपने स्तर पर कार्रवाई पूरी करके सरकार को जेवर के 6 गांवों की 1,239 हैक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा था।

नागरिक उड्डयन विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सूर्य पाल गंगवार ने यह अधिसूचना जारी की। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए कुल 1239.1416 हैक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना हवाई अड्डा विकास के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पादर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा 11 (1) के अंतर्गत जारी की गई।

प्रस्तावित हवाई अड्डा के निर्माण में करीब 15 हजार करोड़ रुपए से 20 हजार करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है और इस पर वर्ष 2022- 23 तक विमानों का परिचालन शुरू होने की संभावना है।

Anil Kapoor