जिला पंचायत अध्यक्ष से ‘कुख्यात नीरज बवाना गिरोह’ ने मांगी 60 लाख की रंगदारी, बोला- पैसे दे देना वर्

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 06:18 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाले बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुख्यात नीरज बवाना गिरोह के लोगों ने उनसे कथित तौर पर 60 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और पैसे ना देने पर उनके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 50 में रहने वाले बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह ने थाना सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उनके घर पर एक पत्र आया, जिसमें नवीन बाली नामक व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली के कुख्यात बदमाश नीरज बवाना के गिरोह का सदस्य बताया तथा 60 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि पहले तो उन्होंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन उसके बाद उन्हें विभिन्न नंबरों से फोन आने लगे। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले लोगों ने अपने आपको नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर उनसे 60 लाख रुपए मांगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static