मन्नान वानी विवाद: अब 1200 कश्मीरी छात्रों ने दी AMU छोड़ने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 03:02 PM (IST)

अलीगढ़: हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी मन्नान वानी के एनकाऊंटर और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में उसकी याद में शोक सभा आयोजित करने को लेकर चल रहे विवाद में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। अब यहां के कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से बीते 2 दिनों में छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस लेने को कहा है।

एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन के उपाध्यक्ष और कश्मीरी छात्र सज्जाद सुभम राठर की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हम सभी कश्मीरी छात्रों को अपनी सुरक्षा की चिंता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन अगर हमारी मांग पूरी नहीं करेगा तो हम सभी 1200 छात्र 17 अक्तूबर को सामूहिक रूप से अपनी डिग्रियां यूनिवर्सिटी प्रशासन को सरेंडर करके यूनिवर्सिटी छोड़कर चले जाएंगे।

Anil Kapoor