अब अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचते ही धार्मिक नगरी का होगा एहसास, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 11:32 AM (IST)

अयोध्याः केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार आने के बाद लगातार अयोध्या का विकास होने लगा है। इसी कड़ी में अयोध्या रेलवे स्टेशन को कुछ इस तरह विस्तारिकृत कराया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को स्टेशन से ही अयोध्या पहुंचने का एहसास होने लगेगा। मंदिर के मॉडल के रूप में अयोध्या स्टेशन का विस्तारीकरण कराया जा रहा है।

साथ ही रेलवे परिसर में रेलवे संबंधित सूचनाओं के साथ-साथ रामायण की चौपाइयों से सुसज्जित किया जाएगा। जिसका काम तेजी से चल रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। स्टेशन के विस्तारीकरण में पूरे स्टेशन को मंदिर के मॉडल के स्वरूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर पूरा रेलवे स्टेशन एयर कंडीशनर वर्क होगा।

वहीं रेलवे स्टेशन पर ही करीब एक लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। धर्मनगरी अयोध्या के रेलवे स्टेशन को कुछ इस तरह से विस्तारित किया जा रहा है, कि स्टेशन पर उतरते ही श्रद्धालुओं को धर्मनगरी अयोध्या पहुंचने का एहसास हो जाएगा।

इतना ही नहीं स्टेशन परिसर सहित दीवारों पर रेलवे की सूचनाओं के साथ-साथ रामचरित मानस की चौपाइयों को भी दर्शाया जाएगा।
 

Tamanna Bhardwaj