अब यूपी के स्कूलों में मिड-डे मील सप्लाई करेंगे बाबा रामदेव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 02:53 PM (IST)

लखनऊः बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को जल्द ही यूपी के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील की सप्लाई करने का ठेका मिल सकता है। बाबा रामदेव की कंपनी के लोग इस 700 करोड़ के ठेके के लिए दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं।

बता दें कि बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद भारत में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली कंपनी है। पतंजलि की सफलता ने भारत में काम करने वाली बहुत सी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी हैरत में डाला हुआ है। अभी हाल ही में पतंजलि ने उत्तराखंड में आयुर्वेदिक प्लांट लगाने और उनकी कीमतों को अपने हिसाब से तय करने के अधिकार का ठेका जीता था। पतंजलि की निगाह अब यूपी के मिड-डे-मिल के ठेके पर है।

अभी स्कूलों में 10 संस्थाएं मिड-डे-मील सप्लाई करने का काम करती हैं, इनमें से कुछ एनजीओ भी हैं। ये संस्थाएं पढ़ने वाले लगभग 10 करोड़ बच्चों को पंजीरी,फल और दूध देती है।