अब भूखा नहीं सोएगा गरीब, 5 रुपए में भरपेट भोजन कराएगी ‘जिंदगी फाउंडेशन’

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 09:01 AM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गरीब और बेसहारा लोगों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन का जिम्मा एक स्वयं सेवी संस्था ने उठाया है। ‘जिंदगी फाउंडेशन’ द्वारा शुरू किए गए इस अनूठे अभियान की शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी ने शुरुआत की।

संस्था के संरक्षक जुहेर अंजुम खान ने बताया कि ‘जिंदगी फाउंडेशन’ कई सालों से बेसहारा लोगों के लिए काम कर रही हैं लेकिन अब ‘जिंदगी फाउंडेशन’ के सदस्यों ने 5 रुपए में भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि 5 रुपए में स्वाभिमान के साथ आदमी खाना खा सकेगा।

खाने के बदले पैसा रखने का कारण बताते हुए कहा कि खाना तो मुफ्त में भी दिया जा सकता है लेकिन 5 रुपए देने के बाद उनके स्वाभिमान पर जोर नहीं पड़ेगा और वह हक से और खाना बना सकेगा। यह तो अभी शुरूआत है और आगे धीरे-धीरे यह संस्था और जगह भी इस तरीके का कार्य शुरू करेगी। जिलाधिकारी ने आवाहन किया कि इस दिशा में अन्य समाज समाज सेवी संगठनों को आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंदों को भोजन मिल सके।

Anil Kapoor