UP Board Result 2020: अब छात्रों की मार्कशीट पर नहीं लिखा होगा ''फेल'' या ''कंपार्टमेंट''

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 12:56 PM (IST)

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है। इस मामले यूपी बोर्ड पहली बार इंटर की परीक्षा में यह सुविधा देने जा रहा है। जानकारी मुताबिक एक विषय में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को पास होने का एक और मौका मिलेगा। इसके साथ बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि जो छात्र कंपार्टमेंट में परीक्षा में पास होते हैं उनमें से किसी  की भी मार्कशीट पर 'फेल' या 'कंपार्टमेंट' नहीं लिखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों पर किसी भी तरह का कोई दबाव ना बने। संयुक्त सचिव जयशंकर दुबे की ओर से 20 अप्रैल को जारी आदेश में इसका जिक्र है। CISCE बोर्ड भी कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के अंकपत्र पर इसका उल्लेख नहीं करता। हालांकि, CBSE बोर्ड की मार्कशीट पर कंपार्टमेंट का जिक्र रहता है।

Anil Kapoor