अब गेंहू खरीद करने किसानों के घर पहुंचेगा क्रय केंद्र, खरीद में होगा इजाफा

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 06:45 PM (IST)

भदोहीः कोरोना के कारण चिंतित किसानों को अब अपना गेंहू बेचने के लिए क्रय केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब क्रय केंद्र खुद उनके घर आकर गेंहू क्रय करेगा। इसे लेकर शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वो किसानों के घर-घर जाकर गेंहू की खरीद करें।

इस बारे में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने पत्र जारी कर आदेश दिया है कि गेंहू खरीद बढ़ाने के लिए जनपद के क्रय केंद्रों को मोबाइल केंद्र बनाकर किसानों के घर जाकर उनसे गेंहू की खरीद करें। केंद्र प्रभारी किसानों के घर-घर जाकर उन्हें गेंहू बिक्री के लिए प्रेरित कर उनसे गेंहू क्रय करेंगे। इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि गेंहू खरीद में तेजी आएगी, क्योंकि जिले में 32000 एम.टी. के सापेक्ष 8432 एम.टी. ही गेंहू की खरीद हो सकी है।

इसके साथ ही माना जा रहा है कि कोरोना के कारण जो किसान चिंतित थे और कोरोना से बचाव के लिए गेहूं बिक्री करने केंद्र पर नहीं जा रहे थे, उनके लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है।

Edited By

Umakant yadav