अब भेड़ बकरियों का भी होगा 'आधार कार्ड', मिलेंगी ये सुविधाएं

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 10:32 AM (IST)

लखनऊ: सुनने में बहुत अजीब लगेगा, लेकिन अब इंसानों की तरह अब भेड़ बकरियों का भी आधार कार्ड बनेगा। दरअसल, नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम(NADCP) में भेड़ और बकरी को शामिल किया गया है। जिसके चलते फरवरी में पशुपालन विभाग भेड़-बकरियों की ईयर टैगिंग शुरू कर देगा।

बता दें कि एनएडीसीपी में पहले भेड़ और बकरी को शामिल नहीं किया गया था। सिर्फ गोवंश और महीष वंशीय पशुओं को ही एनएडीसीपी के तहत इलाज की सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं थीं। गोवंश और महीष वंशीय पशुओं को आधार नंबर देने की मुहिम अंतिम चरण में हैं। केंद्र सरकार ने एनएडीसीपी में भेड़ और बकरी को भी शामिल कर पशुपालकों को राहत दी है। एक-एक भेड़ और बकरी का रिकार्ड एनएडीसीपी के पोर्टल पर दर्ज रहेगा। भेड़-बकरी के उम्र और पालने वाले नाम और पता भी ऑनलाइन रहेगा। भेड़-बकरी को 10 डिजिट का आधार नंबर का छल्ला कान में पहनाया जाएगा। भेड़-बकरियों का बीमा की सुविधा मिल सकेगी।
 

Tamanna Bhardwaj