माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों पर अब योगी सरकार की निगाहें टेढ़ी, ED करेगी जांच, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 02:09 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने के बाद लगातार माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है। इसी के साथ अब बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों पर अब सरकार की निगाहे गढी हुई है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख़्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। 

प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा मुख्तार के दोनों बेटों को बुलाकर  उनके बैंक खातों, ट्रांजेक्शन, संपत्तियों का ब्यौरा और आय के स्रोत के बारे में पूछताछ किया जाएगा।  दरअसल मुख्तार की बीवी आफसा, साले अतीक रजा और अनवार के नाम से एक विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई गई है। आरोप है कि कंपनी की आड़ में मऊ और गाजीपुर में नियम विरुद्ध कार्य किये गए हैं।

Content Writer

Imran