फिल्म ‘पद्मावती’ के बाद अब ‘टाइगर जिंदा है’ का हो रहा यूपी में विरोध, जानिए क्यों ?

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 01:22 PM (IST)

आगरा(बृज भूषण): फ़िल्म अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का आगरा में वाल्मीकि समाज के लोग जमकर विरोध कर रहे है। वाल्मीकि समाज के दर्जनों लोगों ने आगरा के जिला मुख्यालय पहुंचकर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नारेबाजी की।

वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने अलग-अलग चैनलों पर इंटरव्यू के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है। जिससे उनकी भावना आहत हुई है। इसी बात को लेकर आगरा में वाल्मीकि समाज अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करने की मांग की। जिस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा। जिसमें सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

खैर ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी फिल्म के आने से कोई विवाद खड़ा हुआ हो। लेकिन इस फिल्म की पब्लिसिटी करने वालों के खिलाफ भी शासन-प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे किसी धर्म या जाति विशेष की भावना का ठेस न पहुंचे।