अब गनर की मौत ने खड़े किए सवाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 12:23 PM (IST)

लखनऊ: गोमतीनगर स्थित रिवर फ्रंट के पास जिस पुलिस कर्मी का शव तैरता मिला था, अब उसकी मौत ने भी कई सवाल खड़े कर दिए। गनर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भले ही डूबने से मौत की बात सामने आ रही हो लेकिन मामला संदिग्ध देखते हुए डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है।

पुलिस का कहना है कि गनर मनोज कुमार शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होने की बात सामने आई है लेकिन शव पानी में पड़ा रहने के चलते काफी फूल गया था। लिहाजा शरीर पर चोटों के निशान का पता नहीं चल सका है। साथ ही मामला भी संदिग्ध देखते हुए डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर लिया है। अब फॉरैंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो सकेगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिपाही ने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस की यह थ्योरी किसी के गले नहीं उतर रही है। गौरतलब है कि मूलरूप से बांदा निवासी मनोज कुमार शुक्ला (40) 1997 बैच का सिपाही था। वह लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात था। मनोज पत्नी व 2 बच्चों के साथ मुंशी पुलिस सैक्टर-16 में रहता था।