रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ट्रेन का सफर होगा सस्ता...जानिए कितना कम हुआ किराया

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 02:11 PM (IST)

लखनऊ: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब रेल का किराया पहले की तरह सस्ता होने जा रहा है। इस बारे में रेलवे बोर्ड का आदेश लखनऊ मंडल के डिवीजन रेलवे मैनेजर तक पहुंच चुका है। वहीं, रेलवे बोर्ड ने क्रिस को किराया फिडिंग करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।  

बता दें कि कोरोना काल के बाद ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया था। कोरोना महामारी के दौरान सभी ट्रेने बंद कर दी गई थी, लेकिन अपातकाल में श्रामिक ट्रेनों को चलाया गया। इन ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए थे। वहीं, रेलवे बोर्ड के आदेश में साफ किया गया है कि जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षण करा लिया है उन यात्रियों को सस्ते किराये का लाभ नहीं मिलेगा।

लखनऊ से मुंबई का किराया

  • लखनऊ से मुंबई का एलटीटी स्पेशल का एसी सेकेंड का किराया 2780 रुपये की जगह 2385 रुपये लगेगा
  • एसी थर्ड का 2015 की जगह 1665 रुपये और स्लीपर क्लास का 805 की जगह 635 रुपये होगा।

लखनऊ से दिल्ली स्लीपर में 50 रुपये कम होगा 

  • लखनऊ से दिल्ली के बीच लखनऊ मेल ट्रेन का एसी फर्स्ट का किराया 2305 रुपये के बजाए 1960 रुपए देना होगा।
  • एसी सेकेंड का 1440 के बजाए 1170 रुपएव देना होगा।
  • एसी थर्ड का 1050 के बजाए 835 व स्लीपर क्लास का 385 के बजाए 325 रुपये हो जाएगा।

लखनऊ से कोलकाता का किराया 

  • कोलकाता का एसी फर्स्ट का किराया 3740 की जगह 3285 रुपये लेगेगा।
  • एसी सेकेंड क्लास का 2385 के स्थान पर 1945 रुपये लगेगा।
  • एसी थर्ड का 1750 की जगह 1355 रुपये और स्लीपर का 670 की जगह 505 रुपये लगेगा। वहीं चेन्नई का एसी सेकेंड का किराया 3400 की जगह 3015 रुपये, एसी थर्ड का 2415 के स्थान पर 2085, स्लीपर का 950 के स्थान पर 800 रुपये होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static