VIDEO: अब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर होगा महंगा! टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी,1 अप्रैल से होगा महंगा

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 01:20 PM (IST)

भारत में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे  से गुजरना अब महंगा हो जाएगा क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। रविवार की एक रिपोर्ट में कहा गया कि नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से आपकी यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है। उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से हाइवे पर सफर महंगा हो जाएगा, सड़कों की स्थिति में सुधार के बाद अब टोल टैक्स में की जाएगी बढ़ोत्तरी, टोल टैक्स का भार भी अब कार चालकों को झेलना पड़ेगा, NHAI की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, इस प्रस्ताव के तहत कानपुर, रायबरेली और अयोध्या हाइवे पर टोल टैक्स में वृद्धि होगी, टोल टैक्स में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा गया था, प्रदेश के तीन हाइवे पर टोल टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था।

Content Editor

Anil Kapoor