अब गांव बनेंगे स्मार्ट! ग्राम सचिवालय के आसपास गांव वालों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 11:05 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी गांवों को ‘स्मार्ट विलेज' बनाने के लिए गुरुवार को योगी सरकार ने राज्य के 58 हजार से अधिक गांवों में बन रहे ग्राम सचिवालय को हाईस्पीड इण्टरनेट कनेक्टिीविटी से जोड़ कर इसके आसपास गांव वालों को फ्री वाईफाई सुविधा मुहैया कराने की पहल की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई। जानकारी में बताया गया कि प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में बन रहे ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे में ग्रामीणों को फ्री वाई-फाई भी दिया जायेगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय भवन बनाने की कार्यवाही चल रही है। ग्राम पंचायत कार्यालय को ग्राम सचिवालय के नाम से स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा गांव की जनता को विभिन्न विभागों से आवश्यक दस्तावेज और अभिलेख आदि ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके लिये ग्राम सचिवालयों को भरोसेमंद इण्टरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static