अब नहीं कर पाएंगे प्रेमानंद महाराज के दर्शन, पदयात्रा पर फिर लगी रोक, आश्रम का निर्देश देखकर भक्त मायूस

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 07:18 PM (IST)

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन में होली के दौरान देश दुनिया के लाखों श्रद्धालु डेरा डालेंगे और त्योहार का आनंद लेंगे। साथ ही वृंदावन में रहने वाले संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए भी देश और दुनिया भर से लोग आएंगे। हर दिन उनके आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में लोगों का तांता लगा रहता है। लेकिन इसी बीच भक्तों की भारी भीड़ एवं संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ को देखते हुए उनकी रात्रिकालीन पैदल यात्रा पर रोक लगा दी गई है। प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को 10 से 14 मार्च तक स्थगित रखने का ऐलान किया गया है।

PunjabKesari

4 दिनों तक नहीं निकाली जाएगी पदयात्रा 
श्री राधा केलिकुंज आश्रम की ओर से रविवार सुबह जारी विज्ञप्ति के माध्यम से  श्रद्धालुओं को ये सूचित किया गया है कि होली पर श्रद्धालुओं की भीड़ और संत प्रेमानंद के स्वास्थ को देखते हुए रात्रिकालीन पदयात्रा को 10 से 14 मार्च तक स्थगित रहेगी।  श्रद्धालु रात्रिकालीन पदयात्रा दर्शन के लिए न पहुंचे। बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज हर रोज रात 2 बजे पदयात्रा पर निकलते हैं। जिनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों भीड़ लग जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static