कोरोना संकट की वजह से UP में NPR-2021 का काम हुआ स्थगित

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 08:17 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर गहराता जा रहा है। ऐसे  में देशव्यापी लॉकडाउन लागू है जिसकी वजह से लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में सरकारी व गैर सरकारी सभी तरह के कामों में कोरोना अड़ंगा मार रहा है। वहीं प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर 2021 का काम फिलहाल रोक दिया गया है। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए UP में एनपीआर के कार्यों को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही जनगणना के काम को भी रोक दिया गया है।

प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को देश के महा रजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त की तरफ से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र के हवाले से जनगणना के प्रथम चरण के कार्यों को अगले आदेशों तक स्थगित किए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 16 मई से 20 जून तक होने वाले मकानों के सूचीकरण, मकानों की गणना, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तथा जनगणना को संचालित किए जाने के संबंध में होने वाले अन्य क्रियाकलापों को स्थगित कर दिया जाए। बता दें कि प्रथम चरण में मकानों का सूचीकरण एवं उसकी गणना का कार्य होना था। पहले इसके लिए 16 मई से 20 जून तक का समय निर्धारित किया गया था। 

Author

Moulshree Tripathi