कालाबाजारी पर NSA व गैंगस्टर तो अफवाह फैलाने वालों की जब्त करें सम्पत्ति: CM योगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 10:41 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के दौर में भी दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर और भी सख्त हो गए हैं इस बाबत उन्होंने रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई व अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

बता दें कि सीएम ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है, ऐसे आपदाकाल में भी कुछ शरारती तत्व दवाओं की कालाबाजारी, अफवाह फैलाने अथवा माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर और एनएसए के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाए। इनकी सम्पत्ति जब्त की जाए.


वहीं सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। इसी क्रम में ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की लाइव मॉनीटरिंग के लिए ऑक्सीट्रैकर वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। यह ऑक्सीट्रैकर पोर्टल, ऑक्सीजन की मांग, कुल आवंटन, गाड़ियों की लाइव लोकेशन, जिलों में उपलब्धता व खपत सहित सभी आवश्यक जानकारी से

Content Writer

Moulshree Tripathi