ऊंचाहार के NTPC में फिर हुआ हादसा, मजदूर घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:15 PM (IST)

रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन) प्लांट में एक बार फिर हादसा हो गया है। दरअसल यहां तीसरी मंजिल में काम कर रहे एक मजदूर पर बुधवार को भारी पाइप गिर गई। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक मजरे पुरवारा निवासी राम सिंह एनटीपीसी में मजदूर है। बुधवार को राम सिंह छठीं यूनिट की तीसरी मंजिल पर सफाई का काम कर रहा था, तभी उसने सफाई के लिए पाइप पकड़ी। पाइप अचानक छिटक गई और उसके ऊपर गिर गई। घायल राम सिंह को एनटीपीसी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

प्रबंध निदेशक एनटीपीसी आरके सिन्हा ने बताया कि मजदूर को चोट लगी। उसे बेहतर चेकअप के लिए लखनऊ भेजा गया है। मजदूर अब पूरी तरह ठीक है। गौरतलब है कि 1 नवंबर को एनटीपीसी की छठीं यूनिट में बॉयलर का डक्ट फटने से हादसा हुआ था। इस हादसे में 45 लोगों की जान चली गई थी।