UP में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3758, आज आए 116 नए केस

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 10:49 PM (IST)

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का उत्तर प्रदेश में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। UP में अभी तक कुल 3758 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिसमें से 1238 लोग तब्लीगी जमात से सम्बन्धित हैं। वहीं अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1965 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

बता दें कि आज विभिन्न जनपदों से 92 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 86 लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में अभी भी कोरोना के 1707 एक्टिव केस हैं, आज की डेट में पूरे प्रदेश से 116 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के लिए प्रदेश भर में कुल 26 लैब काम कर रही हैं, जहां अब तक 1 लाख 41 हज़ार से भी ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच की गई है।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
बता दें कि कोरोना से बचाव का एकमात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग और साबुन, पानी से हाथ धोते रहना है। मुंह और नाक को मास्क, रूमाल, दुपट्टे या गमछे आदि से ढक कर रखना साथ ही लॉकडाउन का पालन करना भी बेहद जरूरी है। इस समय यह बहुत आवश्यक है कि घर से अनावश्यक रूप से न निकलें। इस पर सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए।

Author

Moulshree Tripathi