लखनऊ मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या पहुंची 1.11 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 01:29 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या 1.11 करोड़ हो गई है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (LMRC) ने कहा कि वह अपने सभी यात्रियों का धन्यवाद करना चाहता है, जिन्होंने 2017 में मेट्रो का वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने के बाद से अब तक जबरदस्त समर्थन किया।

मंगलवार को सफर करने वाली सवारियों का आंकडा 1.11 करोड़ छू लिया। मेट्रो का परिचालन 6 सितंबर, 2017 को शुरू हुआ था। एलएमआरसी ने बताया कि लखनउ मेट्रो ट्रेनें उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर पर चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया के बीच औसतन 331 फेरे लेती हैं। हर दिन लगभग 60 हजार यात्री सफर करते हैं।

एलएमआरसी ने कहा कि 6 सितंबर, 2017 से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच का खंड परिचालन के लिए खोला गया था। उसके बाद रिकार्ड समय में 8 मार्च, 2019 को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंशीपुलिया तक के पूरे खंड पर परिचालन प्रारंभ हो गया ।



 

Deepika Rajput